लखनऊ, अगस्त 11 -- सभी केंद्र- -सनी टोयोटा के चिनहट स्थित शोरूम को कारण बताओ नोटिस जारी -आकाशदीप को रजिस्ट्रेशन न होने तक गाड़ी सड़क पर न चलाने की हिदायत -एक अन्य मामले में अमौसी स्थित सनी टोयटा की डीलरशिप एक महीने के लिए निलंबित लखनऊ, विशेष संवाददाता भारतीय क्रिकेटर आकाशदीप सिंह को रक्षाबन्धन पर बिना रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट के ही टोयोटा फॉर्च्यूनर गाड़ी देने पर परिवहन आयुक्त ने सोमवार को आकाशदीप को चेतावनी जारी की है। इसमें आकाशदीप को गाड़ी सड़क पर न चलाने की हिदायत दी गई है। यह फॉर्च्यूनर सनी मोटर्स प्रा. लि. के चिनहट लखनऊ स्थित शोरूम से खरीदी गई थी। चेतावनी दी गई है कि यदि गाड़ी चलती मिली तो सीज कर दी जाएगी और कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। इतना ही नहीं शोरूम संचालक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इसी कंपनी के एक अन्य शोरूम को एक महीन...