नई दिल्ली, अगस्त 11 -- इंटरनेशनल क्रिकेटर और भारतीय टीम के सदस्य आकाशदीप ने पिछले हफ्ते रक्षाबंधन के मौके पर राजधानी लखनऊ में एक कार डीलर से फॉर्च्यूनर खरीदी थी। फॉर्च्यूनर के साथ आकाशदीप और उनकी बहन की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं। यही तस्वीरें अब फॉर्च्यूनर बेचने वाले शोरूम के लिए मुसीबत बन गई है। शोरूम को परिवहन विभाग ने नोटिस जारी किया है। जो गलती आकाशदीप को लेकर की गई उसी तरह की गलती के लिए शोरूम का रजिस्ट्रेशन एक महीने के लिए निलंबित कर दिया गया है। दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों में साफ दिख रहा है कि आकाशदीप को शोरूम ने बिना रजिस्ट्रेशन कराए ही गाड़ी हैंडओवर कर दी है। जबकि परिवहन विभाग का साफ निर्देश है कि बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (एचएसआरपी) के कोई भी वाहन सड़क पर नहीं चलना चाहिए। सभी शोरूम को इस बारे में पहले स...