देहरादून, दिसम्बर 18 -- मंजुल सिंह माजिला स्मृति प्रतियोगिता के अंतर्गत खेले गए क्रिकेट मुकाबले में दून किंग राइडर ने फाइनल में जीत दर्ज कर खिताब अपने नाम किया। मैन ऑफ द सीरीज रहे साकेत पंत के ऑलराउंडर खेल के सहारे दून किंग राइडर ने दून सुपर किंग को 29 रन से पराजित किया। उत्तरांचल प्रेस क्लब की ओर से आयोजित मंजुल सिंह माजिला स्मृति प्रतियोगिता का फाइनल मैच गुरुवार को महाराणा प्रताप स्पोर्टस कालेज के मैदान पर खेला गया। दून किंग राइडर ने पहले बल्लेबाजी कर 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 163 रन बनाए। कप्तान सुनील सिंह ने 41 और साकेत पंत ने 34 रन की पारी खेली। दून सुपर किंग के हर्ष उनियाल ने दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरे दून सुपर किंग के बल्लेबाज सात विकेट खोकर 134 रन ही बना सके। मनीष डंगवाल ने 43 रन बनाए। दून किंग राइडर के साकेत पंत और ...