लखनऊ, मई 6 -- मैन ऑफ द मैच रितेश राय (82 गेंद, 28 चौके, एक छक्का, 146 रन) के तूफानी शतक की बदौलत जिज्ञासा क्रिकेट क्लब ने द्वितीय एमएल मिश्रा स्मारक क्रिकेट टूर्नामेंट के सी डिवीजन के लीग मैच में केडी सिंह बाबू स्पोर्ट्स क्लब को पांच विकेट से हरा दिया। ब्लेज विलो मैदान पर खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए बाबू स्पोर्ट्स क्लब ने सभी विकेट खोकर 207 रन बनाए। रजत तिवारी ने 72 और अभिमन्यु तिवारी ने 51 रन बनाए। जिज्ञासा की ओर से मो. अरबाज ने चार, विनय सिंह व प्रखर तिवारी ने दो-दो विकेट चटकाए। जवाब में जिज्ञास क्लब ने 21.2 ओवर में ही तीन विकेट खोकर 212 रन बनाए और जीत दर्ज की। रितेश राय ने आतिशी बल्लेबाजी की और गेंदबाजी की जमकर खबर ली। 146 रन बनाने वाले रितेश ने मैदान के हर कोने में शॉट लगाए। टूर्नामेंट के एक अन्य लीग मैच में आर्यवर्त क्रिक...