लखीसराय, दिसम्बर 11 -- सूर्यगढ़ा, निज प्रतिनिधि। प्रखंड के मेदनीचौकी थाना क्षेत्र के अमरपुर के मैदान में बुधवार को 9वें दिन दो प्री क्वार्टर फाइनल खेला गया। इसमें लोशघानी ने हुसैना को 22 तथा बेलवा दियारा खगड़िया ने महाकाल इलेवन को 96 रनों से हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया। पहले मुकाबले में हुसैना और लोसगानी की टीम आमने सामने थी। पहले बैटिंग करते हुए और टॉस जीतकर लोशगानी की टीम ने 12 ओवर के मैच में 192 रन 5 विकेट के नुकसान पे बनाए। मोनू 14 बॉल 44 रन, संदीप 16 बॉल में 42 रन, वकील 10 बॉल 32 , तथा ने राजू 26 रन बनाए। बॉलिंग में हुसैना की तरफ से धर्मवीर 2, दीपक यादव 2 और दीपक शर्मा ने 1 विकेट लिए। वहीं हुसैना की तरफ से अकेले गुलशन ने 92 रन 12 छक्के के साथ बनाए। फिर हुसैना की टीम 12 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पे 170 रन ही बना पाई और मुकाबला 22 ...