खगडि़या, जनवरी 26 -- क्रिकेट: प्रशासन एकादश की टीम 27 रनों से विजयी जरूरी::: क्रिकेट: प्रशासन एकादश की टीम 27 रनों से विजयी नगर सभापति अर्चना कुमारी ने किया मैच का उद्घाटन बाजार समिति खेल मैदान में सीए अनुज कुमार मैत्री कप क्रिकेट टूर्नामेंट का हो रहा है आयोजन खगड़िया, नगर संवाददाता। शहर के बाजार समिति खेल मैदान में शनिवार को प्रशासन इलेवन व सन्हौली लीजेंड इलेवन के बीच क्रिकेट मैच खेला गया। प्रशासन इलेवन की टीम के कप्तान सोनू कुमार ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। प्रशासन इलेवन टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 16 ओवर में 6 विकेट खोकर 140 रन बनाया। वहीं सन्हौली लीजेंड इलेवन लक्ष्य का पीछा करती 16 ओवर में 7 विकेट खोकर 113 रन ही बन सकी। वहीं मैच का उद्घाटन नगर सभापति अर्चना कुमारी ने की। मैच का मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार नि...