गया, मई 15 -- बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से नालंदा में श्यामल सिन्हा बालक अंडर-16 अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। गुरुवार को शेखपुरा और गया के बीच मुकाबला खेला गया। गया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। शेखपुरा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 37.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 144 रन बनाए। गया की ओर से शुभ सिंह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 ओवर में मात्र 12 रन देकर 3 विकेट लिए। इसके अलावा सुमन कुमार और अमन लाल ने गया टीम की ओर से 2-2 विकेट हासिल किए। 144 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए गया की टीम ने 23.3 ओवर में मात्र 2 विकेट खोकर 145 रन बनाकर यह मुकाबला जीत लिया। गया की जीत में प्रदीप कुमार ने 62 गेंदों में 53 रनों की बेहतरीन पारी खेली। वहीं नितीश कुमार ने 39 महत्वपूर्ण रन और अंकित कुमार ने 31 रन बनाकर टी...