हल्द्वानी, दिसम्बर 1 -- हल्द्वानी। आर्डन प्रोग्रेसिव स्कूल लामाचौड़ के क्रिकेट ग्राउंड में विगत 11 दिनों से चल रहे अंडर-14 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में हल्द्वानी क्षेत्र के प्रतिष्ठित 20 स्कूलों ने प्रतिभाग किया। आर्डन प्रोग्रेसिव स्कूल, टैगोर पब्लिक स्कूल, निर्मला कॉन्वेंट एवं जिम कॉर्बेट स्कूल के टीमें सेमीफाइनल में पहुंचीं। इनमें से टैगोर पब्लिक स्कूल और निर्मला कॉन्वेंट ने फाइनल में स्थान बनाया। सोमवार को फाइनल मैच में टैगोर पब्लिक स्कूल की टीम ने पहले खेलते हुए 20 ओवरों में 143 रन बनाए। निर्मला कॉन्वेंट की टीम ने छह विकेट से मैच अपने नाम कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। ओम बोरा को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...