प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 9 -- प्रतापगढ़। स्टेडियम में चल रही क्रिकेट प्रतियोगिता में मंगलवार को फाइनल मुकाबला आनंदवन इंटर कॉलेज और आत्रेय अकादमी के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आत्रेय अकादमी की पूरी टीम 11.1 ओवर में 37 रन पर ढेर हो गई। आनंदवन इंटर कॉलेज के लिए आदर्श ने तीन और रुस्तम ने दो विकेट चटकाए, जबकि सूर्यांश 6 और हर्षित मात्र 4 रन बना पाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी आनंदवन इंटर कॉलेज की टीम ने तीन ओवरों में ही इमदाद के 28 रनों की बदौलत फाइनल मुकाबला 10 विकेट से अपने नाम कर लिया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि विधायक सदर राजेंद्र मौर्य, भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव, जिला प्रवक्ता और मीडिया प्रभारी राघवेंद्र शुक्ला ने विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...