मऊ, जनवरी 14 -- दोहरीघाट,हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के मुरादपुर में चल रही चार जनवरी से चल रही स्व. रक्षा यादव स्मृति सैयद बाबा क्रिकेट प्रतियोगिता का बुधवार को समापन हो गया। फाइनल मुकाबला रसूलपुर और महुला के बीच खेला गया। मुकाबले में रसूलपुर ने महुला को पांच विकेट से हराकर ट्राफी अपने नाम कर लिया। इस फाइनल मुकाबले को देखने के मैदान के चारों तरफ भारी संख्या में दर्शक उपस्थित रहे। वहीं मैच शुभारंभ सगड़ी विधायक डॉ. एचएन सिंह पटेल ने किया। फाइनल मैच के निर्णायकों ने सिक्का उछाला। जिसमें महुला की टीम ने टांस जीत लिया। टांस जीतकर महुला की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी महुला टीम की शुरुआत अच्छी नही रही। लगातार विकेट गिरने से पूरी टीम दबाव में आ गई। इसके बाद भी महेश राय के 26 गेंदों में 66 रनों की बदौलत महुला की टी...