नई दिल्ली, अप्रैल 24 -- नई दिल्ली। भाजपा के दिल्ली प्रदेश प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि क्रास वोटिंग की आशंका से डरकर आम आदमी पार्टी महापौर चुनाव से हट गई है। बीते ढाई वर्ष से दिल्ली में विकास ठप है और आप बिखर रही है। उनके पार्षद पार्टी लाइन से अलग चलना चाहते हैं। चुनाव बहिष्कार की घोषणा करके आप ने पार्षदों के सदन में जाने पर अलोकतांत्रिक प्रतिबंध लगाया है। दिल्ली को कल भाजपा का महापौर और साथ में ट्रिपल इंजन सरकार के विकास का अवसर मिलने जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...