लखीमपुरखीरी, नवम्बर 16 -- लखनऊ मैलानी रेलप्रखंड पर ट्रेनों की लेटलतीफी और क्रास के लिए एक ही स्टेशन पर घंटो ट्रेन खड़ी रहने से यात्री बेहाल हो रहे है। मालगाडी निकालने को ट्रेनों को खड़ी रखा जा रहा है। शनिवार को मैलानी से चलकर लखनऊ जानें वाली ट्रेन संख्या 55083 मैलानी से चलकर गोला स्टेशन पर 12.17 पर पहुंच गयी। इस दौरान लखनऊ से मैलानी जानें वाली ट्रेन सीतापुर पहुंची थी। इसके बाद मैलानी लखनऊ ट्रेन को गोला से लगभग पौने दो बजे रवाना किया गया। इस दौरान एक मालगाडी और लखनऊ से मैलानी ट्रेन का क्रास कराया गया। इससे पहले मंगल,बुधवार,गुरुवार और शुक्रवार को भी यही हाल रहा था। यात्रियों का कहना है कि घंटो एक ही स्टेशन पर ट्रेन खड़ी रखने से समय की खराबी हो रही है। इससे लोगों के जरूरी काम भी प्रभावित हो जा रहे है। तमाम यात्री ट्रेन का सफर भी छोड़ दे रहे है।...