रामपुर, अगस्त 17 -- रामपुर। स्वतंत्रता दिवस पर क्रास कंट्री रेस का आयोजन हुआ। पुरुष वर्ग में दौड़ गाँधी समाधि से प्रारम्भ होकर स्वार रोड से मोरी गेट तक जाकर पुनः स्वार रोड से वापस होते हुए गाँधी समाधि पर समाप्त हुई। महिला वर्ग में दौड़ 03 किलोमीटर प्रातः 6:00 बजे गाँधी समाधि से प्रारम्भ होकर स्वार रोड से फिजीकल कालेज चौराहे से पुनः स्वार रोड से वापस होते हुए गाँधी समाधि पर समाप्त हुई। क्रॉस कंट्री रेस का शुभारंभ प्रभारी जिला क्रीड़ाधिकारी सन्तोष कुमार द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। जिसमें राजकीय बाकर इंटर कॉलेज स्कूल, सेन्टमेरी स्कूल, राजकीय मुर्तजा इंटर कॉलेज स्कूल, जैन इंटर कॉलेज स्कूल, आईडेन्टिटी स्कूल, पं० दीनदयाल इंटर कॉलेज, राजकीय इंटर कॉलेज पटवाई व अन्य स्कूलों एवं संस्थाओं ने प्रतिभाग किया। जहाँ पुरूष वर्ग में 80 एवं महिला वर्ग ...