चंदौली, जनवरी 27 -- चंदौली, संवाददाता। जिले में 77वें गणतंत्र दिवस पर पुरूष वर्ग की पांच किमी और महिला वर्ग की तीन किमी की क्रास कंट्री रेस आयोजित की गई। क्रास कंट्री रेस को अन्तर्राष्ट्रीय कुश्ती खिलाड़ी इमरान, जिला युवा कल्याण अधिकारी धर्मेन्द्र एवं क्रीड़ा अधिकारी कर्मवीर सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। दौड़ विकास भवन से प्रारम्भ होकर पुरूष वर्ग का सर्विस लेन पर मिशलपुर अण्डर पास से वापस एवं महिला वर्ग का जगदीश सराय पुल से वापस पुनः विकास भवन पर समाप्त हुआ। प्रतियोगिता में महिला वर्ग के 38 एवं पुरूष वर्ग के 73 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। जिला क्रीड़ा अधिकारी कर्मवीर सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में महिला वर्ग की विजेता खिलाड़ियों में प्रथम स्थान से छठे स्थान क्रमशः आंचल, रागनी राजभर, नगमा खातुन, अंशु मौर्या, मनीषा यादव एवं अंजु सो...