बरेली, अगस्त 15 -- ‎बरेली, स्वतंत्रता दिवस पर स्पोर्टस स्टेडियम में नवनिर्मित सिन्थेटिक एथलेटिक्स ट्रैक पर बालक वर्ग में 5000 मीटर तथा बालिका वर्ग में 3000 मीटर क्रास कन्ट्री रेस का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता का शुभारम्भ हरी झण्डी दिखाकर चंचल मिश्रा, क्षेत्रीय क्रीडाधिकारी ने किया। मुख्य अतिथि न्यायाधीश आयुषी चतुर्वेदी का स्वागत क्षेत्रीय क्रीडाधिकारी ने किया। प्रतियोगिता के दोनों वर्गों के प्रथम से छठे स्थान तक विजेता खिलाडियों को मुख्य अतिथि ने पुरस्कार वितरित किये तथा खिलाडियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देकर उनका उत्साहवर्धन किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...