लोहरदगा, जून 22 -- लोहरदगा, संवाददाता। अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक दिवस के अवसर पर खिलाड़ियों को ओलंपिक के मूल्यों से अवगत कराने और खेल के प्रति जागरूकता कराने के लिए जिला खेल विभाग, लोहरदगा द्वारा क्रास कंट्री रेस, साइकलिंग और कबड्डी का आयोजन किया जाएगा। जिला खेल अधिकारी उपवन बाड़ा ने बताया कि क्रॉस कंट्री दौड़ सुबह छह बजे से समाहरणालय मैदान से शुरू होकर कचहरी चौक, पावरगंज, बड़ा तालाब से भट्टी चौक होते हुए नगर पालिका से बरवाटोली बीएस कालेज चौक से जुरिया होते हुए नदिया-मैना बगीचा से समाहरणालय मैदान में समापन किया जायेगा। वहीं साइकिल रेस साढ़े छह बजे से समाहरणालय मैदान से शुरू होकर कचहरी चौक, पावरगंज चौक, बरवाटोली चौक से बीएस कालेज चौक होते हुए सिठियो कोयल पुल से वापस बीएस कालेज चौक से जुरिया, नदिया होते हुए मैना बगीचा, समाहरणालय मैदान में समाप्त...