काशीपुर, मार्च 24 -- काशीपुर, संवाददाता। सरकार के 3 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर खेल विभाग एवं जिला प्रशासन की ओर से क्रास कंट्री दौड़, फुटबाल, बास्केटबाल व वॉलीबॉल ओपन पुरुष-महिला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। क्रास कंट्री के पुरुष वर्ग में राहुल और महिला वर्ग में शिवानी विजेता रहे। सोमवार सुबह स्पोर्ट्स स्टेडियम में क्रॉस कंट्री दौड़ का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक त्रिलोक सिंह चीमा, मेयर दीपक बाली, एसडीएम अभय प्रताप सिंह और तहसीलदार पंकज चंदोला ने किया। क्रॉस कंट्री पुरुष ओपन वर्ग में राहुल पहले, अर्जुन दूसरे, प्रशांत तीसरे स्थान पर रहे। महिला वर्ग में शिवानी पहले, मधु दूसरे और कोमल तीसरे स्थान पर रहीं। बालक ओपन वर्ग की फुटबाल प्रतियोगिता में कुंडेश्वसरी विजेता रही। जबकि बास्केट बॉल बालक ओपन वर्ग में जसपुर, वॉलीबॉल पुरुष वर्ग में कुमा...