चम्पावत, अक्टूबर 2 -- टनकपुर। टनकपुर में खेल विभाग ने क्रॉस कंट्री दौड़ का आयोजन किया। शुभारंभ बीडीसी नवीन चौहान ओर एथलेटिक एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष संग्राम सिंह यादव ने किया। मोहित, वंशिका, अंकिता और ललित पहले स्थान पर रहे। टनकपुर में गुरुवार को क्रॉस कंट्री रेस हुई। अंडर-14 बालक वर्ग में मोहित प्रथम, दीपांशु द्वितीय और गुंजित भंडारी तृतीय स्थान पर रहे। बालिका में वंशिका, सिंपी और किरण पहले तीन स्थान पर रहीं। बालक ओपन वर्ग में ललित, आयुष और साहिल विजेता बने। बालिका वर्ग में अंकिता, प्रार्थना और प्रीति पहले तीन स्थान पर रहे। मुख्य अतिथि एआरटीओ सुरेंद्र कुमार व ज्योति प्रकाश ने विजेताओं को पुरस्कार दिए। यहां स्टेडियम प्रभारी मुकेश शर्मा गौरव खोलिया,पवनेश पाटनी, सूरज पांडे, आशा पांडे, रचित वल्दिया, चंद्र सिंह खोलिया आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्...