पिथौरागढ़, अगस्त 16 -- पिथौरागढ़। स्वतंत्रता दिवस पर अंडर-14,18 की ओपन बालक-बालिका वर्ग की क्रास कंट्री हुई। 14 साल से कम आयु वर्ग में बालक वर्ग की 3 किमी दौड़ का आयोजन हुआ। जिसमें गोविंद सिंह धामी ने पहला,विनय सिंह ने दूसरा,कृष्णा बोरा ने तीसरा स्थान हासिल किया। बालिका वर्ग में हेमलता तिवारी ने प्रथम, सोनी पाण्डेय ने द्वितीय, बरखा ने तृतीय स्थान पर रही। 18 वर्ष से कम आयु के बालक वर्ग में गौरव कुमार ने प्रथम, तेजस उपरारी ने द्वितीय, वरुन शाही ने तृतीय स्थान हासिल किया। बालिका वर्ग में माया ने प्रथम, दिया कठायत ने द्वितीय, प्रतिभा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। ओपन बालक वर्ग की 3.5 किमी क्रास कन्ट्री दौड़ में आशीष उप्रेती ने प्रथम, लक्की कुंवर ने द्वितीय, आकाश सिंह ने तृतीय स्थान हासिल किया। ओपन बालिका में मोनिका ने पहला, कोमल ने दूसरा, दीपिक...