उन्नाव, अगस्त 17 -- उन्नाव। स्पोर्ट्स स्टेडियम की ओर से क्रास कन्ट्री रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। तीन किमी की दौड़ में 42 बालक एवं 23 बालिकाओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को ट्रैकसूट व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। पुलिस लाइन गेट से शुरू हुई रेस प्रतियोगिता का शुभारंभ क्रीडाधिकारी मुकेश कुमार सब्बरवाल ने किया। प्रतियोगिता में सरोज कुमार व सानिया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं अनिकेत यादव, मीनाक्षी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। सौरभ सिंह, शालिनी तृतीय स्थान पर रहे। इसके अलावा लवकुश, महक, आनंद, श्रृष्टिका, आशीष, वृतिका, अरविंद पाल, आराध्य, सलोनी, संजय, अलेजा को सांत्वना पुरु स्कार देकर सम्मातिन किया गया। इस मौके पर क्रीडाधिकारी मुकेश कुमार सब्बरवाल, ममता रानी, विकास अवस्थी, शिवानी गुप्ता, क...