बहराइच, अगस्त 18 -- बहराइच। स्वतंत्रता दिवस पर इंदिरा स्टेडियम में क्रास कंट्री दौड़ का भी आयोजन किया। नगरपालिका चेयरमैन श्यामकरन टेकड़ीवाल ने हरी झंडी दिखाकर दौड़कर शुभारंभ किया। इंदिरा स्टेडियम से दौड़ शुरू होकर पुलिस लाइन होते हुए अस्पताल चौराहा से स्टेडियम पहुंचकर समाप्त हुई। बालक वर्ग में किशन लाल प्रथम,प्रवेश दूसरे व रंजीत यादव तीसरे स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में वेनिका रावत पहले, शफीना दूसरे व श्वेता शुक्ला तीसरे स्थान पर रही। विजेताा खिलाड़ियों को जिला क्रीड़ा अधिकारी आनंद कुमार श्रीवास्तव की ओर से पुरस्कृत किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...