बरेली, जुलाई 12 -- फोटो संख्या 04,05 फतेहगंज पश्चिमी, संवाददाता। रेल कर्मचारियों ने भिटौरा क्रासिंग बंद कर ट्रैक की मरम्मत का कार्य किया। जिससे क्रासिंग के दोनों ओर वाहनों की कतारें लग गईं। बाइक और साइकिलों को लोगों ने पटरियों के ऊपर से निकाला। ग्रामीणों का आरोप है रेलवे बिना पूर्व सूचना के क्रासिंग बंद कर काम करा रहा है। रेलवे भिटौरा क्रासिंग को कई दिनों से दिन में दो घंटे बंद कर ट्रैक की मरम्मत का कार्य करा रहा है। शनिवार को तीन बजे क्रासिंग बंद कर मरम्मत का कार्य किया। जिससे शाही, अगरास रोड से फतेहगंज पश्चिमी आने वाले वाहनों की क्रासिंग पर दोनों ओर कतारें लग गईं। बीएसएफ जवानों को भी परेशानी उठानी पड़ी। क्रासिंग बंद होने पर लोगों ने बाइकें व साइकिलें पटरियों के ऊपर से निकालीं। जाम में फंसे लोगों ने बताया रेलवे बिना सूचना के क्रासिंग बंद...