उरई, दिसम्बर 31 -- उरई। झांसी कानपुर रेलमार्ग के उरई सरसौखी सेक्शन में बुधवार को ट्रैक संबंधी काम कराने के लिए 2 घंटे का ट्रैफिक ब्लॉक लिया गया। गाड़ी आने के वक्त रिनियां गेट बंद करने के लिए कहा गया। इस दौरान गेट बंद करते समय बूम टूट गया। गेटमैन ने स्लाइडर बूम लगाकर ट्रेन को पास किया। इसके चलते ट्रेन दस मिनट खड़ी रही। स्थानीय अधिकारियों ने बताया, गेट का बूम अपने आप टूट गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...