बदायूं, अक्टूबर 6 -- बरेली आगरा राजमार्ग पर मलगांव रेलवे क्रॉसिंग पर बीती रात रेलवे ट्रैक पर लोड से भरी डीसीएम खराब हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बामुश्किल ट्रैक से करीब 20 मिनट बाद डीसीएम को हटवाया। इसके बाद आवागमन सुचारू हुआ। रात 10 बजे बदायूं से बरेली की ओर लोड से भरी डीसीएम मलगांव रेलवे ट्रैक पर अचानक खराब हो गई। जिससे डीसीएम रेलवे ट्रैक पर ही खड़ी हो गई। इसी बीच बदायूं की ओर से ड्यूटी करके लौट रहे थाना अध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने ट्रैफिक को एक और रोककर सामान से भरी डीसीएम को ट्रैकों की साइड लगाकर हटाने का प्रयास किया। लोड ज्यादा होने के कारण डीसीएम रेलवे ट्रैक से नहीं हटी। मजबूरन दर्जनों लोगों और पुलिस ने धक्का देकर डीसीएम को साइड से हटाया। जिस समय डीसीएम ट्रैक पर बंद हुई, उसे समय रेल के आने का समय नहीं था। करीब 20 मिनट बाद डीसीएम ट्र...