फर्रुखाबाद कन्नौज, अक्टूबर 24 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। त्योहार बाद ट्रैफिक का जो दबाव बढ़ा उससे हर तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गयीं। फर्रुखाबाद जंक्शन की पश्चिमी क्रासिंग के बंद न होने से छपरा के इंजन को संटिंग के बीच रोका गया जबकि कासगंज पैसेंजर को दूसरी ओर खड़ा कराया गया। आरपीएफ ने पहुंचकर क्रासिंग बंद करायी तब जाकर इंजन संटिंग कर सका। दोपहर 12:40 बजे छपरा फर्रुखाबाद जंक्शन पर खड़ी हुयी। प्लेटफार्म पर सवारियां उतरने के बाद पायलट ने जब इंजन को संटिंग कराने के लिए आगे बढ़ाया तो पश्चिमी क्रासिंग बंद नही थी। क्योंकि ट्रेफिक का दबाव इतना था कि गेट मैन क्रासिंग को बंद ही नहीं कर पा रहा था। क्रासिंग का बेरियर पूरा बंद ही नही हो पा रहा था।वाहनों की लाइन टूट ही नही रही थी। इस कारण छपरा के इंजन क ो पायलट ने ट्रैक पर ही रोक लिया। वहीं दूसरी ओर फतेहग...