मुरादाबाद, अगस्त 16 -- सोनकपुर स्टेडियम में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर क्रासकन्ट्री दौड़ का आयोजन किया गया। ध्वजारोहण क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी सुनील कुमार ने किया। इस मौके पर उत्तर प्रदेश ओलम्पिक संघ सयुक्त सचिव अजय पाठक उपस्थित रहे। इस दौरान खो-खो व बैडमिंटन बालक वर्ग में जनपद स्तरीय प्रतियोगिताओं का भी आयोजन कराया। खो-खो प्रतियोगिता में कुल 6 टीमों ने प्रतिभाग किया, जिसका पहला मैच केसीएम व रेनबो पब्लिक स्कूल के बीच खेला गया, जिसमें केसीएम 2 अंको से विजय रहा। दूसरा मैच सोनकपुर स्टेडियम बी टीम व एमवीडी क्लब के बीच खेला गया, जिसमें 2 अंक से एमवीडी वलब विजय रहा। प्रथम सेमीफाइनल मैच सोनकपुर स्टेडियम-ए व एमबीडी क्लब के बीच खेला गया, जिसमें सोनकपुर स्टेडियम 1 अंक से विजय रहा। दूसरा सेमीफाइनल मैच ग्रीन मिडोज व केसीएम के बीच खेला गया, जिसमें ग्री...