नई दिल्ली, जुलाई 7 -- Cryogenic OGS IPO: जब से क्रायोजेनिक ओजीएस का आईपीओ 3 जुलाई को खुला, निवेशकों की भीड़ उमड़ पड़ी। पहले ही दिन इसे 25 गुना सब्सक्रिप्शन मिल गया, लेकिन आखिरी दिन तक जो हुआ वह हैरान करने वाला था। छोटे निवेशकों (रिटेल) ने इसे 774 गुना, बड़े निवेशकों (एनआईआई) ने 1,155 गुना और संस्थाओं (क्यूआईबी) ने 210 गुना भर दिया! यानी कुल मिलाकर यह आईपीओ 695 गुना सब्स्क्राइब हुआ, जो एसएमई सेगमेंट में एक रिकॉर्ड है।क्यों है इतना क्रेज? इसका राज ग्रे मार्केट में छिपा है। आज भी इसके शेयरों की अंडरग्राउंड कीमत (जीएमपी) Rs.22 प्रति शेयर है। यानी अगर आईपीओ की ऊपरी कीमत Rs.47 मानें, तो लिस्टिंग Rs.69 (47% प्रीमियम) पर होने की उम्मीद है। ऐसे में जिन्हें अलॉटमेंट मिल गया, वे मानो लॉटरी लग गई समझ रहे हैं।कंपनी की योजना क्रायोजेनिक ऑयल-गैस, पेट्रोकेमि...