रायबरेली, जनवरी 28 -- रायबरेली संवाददाता। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (निफ्ट )के परिसर में आयोजित क्राफ्ट बाजार दूसरे दिन बुधवार को माहौल उत्साह वर्धक रहा। यहां देश के विभिन्न क्षेत्रों से आए शिल्पकारों ने अपनी अद्भुत हस्तशिल्प कला का प्रदर्शन किया। जिसे देखने के लिए संस्थान के छात्रों सहित स्थानीय निवासियों की भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान कई स्टालों पर सजी पारंपरिक कलाकृतियां आकर्षण का केंद्र बनी रहीं। आगंतुकों ने शिल्पकारों के कौशल की सराहना की। कार्यक्रम के मुख्य चरण में संस्थान की निदेशक प्रो डॉ जोनाली डी बाजपेयी, संयुक्त निदेशक अमिताभ चौधरी, एसोसिएट प्रोफेसर एवं कैंपस एकेडमिक कोऑर्डिनेटर प्रवीण श्रीवास्तव, सहायक प्रोफेसर व सीआईसी डॉ. अजय कुमार ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इन वरिष्ठ पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित किया औ...