देहरादून, दिसम्बर 5 -- ऋषिकेश। मुनिकीरेती में आयोजित क्राफ्ट डेमोंसट्रेशन सह जागरूकता कार्यक्रम में अंतिम दिन छात्राओं ने योग की विभिन्न विधाओं का प्रदर्शन किया। वहीं, जागरूकता कार्यक्रम में प्राकृतिक रेशों से छात्र-छात्राओं ने कपड़े तैयार करने की विधि भी सीखीं। यह आयोजन भारतीय ग्राम उत्थान संस्थान की इकाई की ओर से किया जा रहा है‌। तीन दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का इसी के साथ शुक्रवार को समापन भी हो रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...