फतेहपुर, नवम्बर 19 -- फतेहपुर, संवाददाता। डायट परिसर में चल रहे कला, क्राफ्ट एवं संस्कृति महोत्सव के दूसरे दिन शेष ब्लाक क्षेत्र के शिक्षकों ने प्रतिभाग कर न सिर्फ अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया बल्कि स्थान प्राप्त कर खुद बेहतर साबित करने का जज्बा भी दिखाया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्या आरती गुप्ता और नोडल प्रभारी मानवेन्द्र सिंह ने किया। जिले के शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया और अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन किया। चित्रकला व मूर्ति में संध्या गौतम ब्लाक खजुहा प्रथम, अवंतिका बाजपेई भिटौरा द्वितीय, सृष्टि उमराव हथगाम तृतीय रहीं। वहीं क्राफ्ट एवं कलात्मक शिक्षण में गर्विता सिंह भिटौरा प्रथम, हनुमंत प्रताप सिंह विजयीपुर द्वितीय, शिप्रा सिंह अमौली तृतीय, संगीत एवं काव्य पाठ में ज्योति द्विवेदी मलवां प्रथम, प्रीति मिश्रा खजुहा एव...