सीतापुर, अगस्त 21 -- सिधौली, संवाददाता। पंचायत सहायक यूनियन उत्तर प्रदेश द्वारा एग्रीस्टैक डिजिटल क्रॉप सर्वे कार्य करने में पंचायत सहायकों की असमर्थता और इस कार्य पृथक किए जाने हेतु गुहार लगाते हुए एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है। पंचायत सहायकों द्वारा दिए गए ज्ञापन के अनुसार 30 जुलाई को शासनादेश के माध्यम से खरीफ मौसम 2025 से ई खसरा पड़ताल डीसीएस अंतर्गत डिजिटल क्रॉप सर्वे का कार्य लेखपालों के स्थान पर प्राइवेट सर्वेयरों द्वारा संपन्न कराए जाने का निर्देश निर्गत किया गया है। उक्त निर्णय के अनुपालन में कृषि विभाग द्वारा जिलाधिकारियों के माध्यम से सर्वेयरों का चयन उनके मानदेय /प्रोत्साहन की व्यवस्था की जा रही है। जिसका व्यय भार भी कृषि विभाग वहन करेगा। इन आदेश में पंचायत सहायकों को भी सर्वेयरों में योजित करने की संभावना व्यक्त की गई है जिसका पं...