गाजीपुर, अगस्त 27 -- गाजीपुर, संवाददाता। जनपद में खरीफ फसलों के सटीक ऑकलन करने के लिए डिजिटल क्राप सर्वे शुरू किया गया है। इसमें एटीएम, बीटीएम सहित टेक्निशियन सहायक सर्वे का कार्य करने में रूची नहीं ले रहे थे। अब इनके खिलाफ उपनिदेशक कृषि एक्शन मोड में आ गये है। उपनिदेशक कृषि विजय कुमार ने 28 एटीएम, बीटीएम सहित तकनीकी सहायक का वेतन रोकते हुए नोटिस जारी कर दिया है। जिससे एटीएम बीटीएम और टेक्नीशियन सहायकों में खलबली मच गयी है। प्रदेश सरकार के निर्देश पर खरीफ फसलों के सटीक ऑकलन करने के लिए कृषि विभाग के असिस्टेंट टेक्नोलॉजी मैनेजर (एटीएम) और ब्लॉक टेक्नोलॉजी मैनेजर (बीटीएम) सहित तकनीकी सहायक लगाये गये है। लेकिन डिजिटल क्राप सर्वे का ऑकलन करने में कर्मचारी रूचि नहीं ले रहे थे। अबतक गाजीपुर में करीब 50 प्रतिशत ही काम पूरा हुआ है। हालांकि शुरू म...