संतकबीरनगर, अगस्त 15 -- बेलहर, निज संवाददाता। बेलहर व सांथा ब्लाक के रोजगार सेवकों ने बृहस्पतिवार को खंड विकास अधिकारी को संबोधित ज्ञापन सौंपा। इसमें एग्री स्टैक डिजिटल क्राप सर्वे कार्य करने से इनकार किया है। सभी की मांग है कि रोजगार सेवकों के पास अधिक काम है जिससे अन्य कार्य करना संभव नहीं है। बीडीओ को संबोधित ज्ञापन में ब्लाक अध्यक्ष दुर्गेश उपाध्याय ने लिखा है कि इस समय खरीफ में धान की फसल लगी हुई है। जिसका सर्वे करना है ताकि सरकार को सही फसल का सही जानकारी मिल सके। जिसके लिए जिलाधिकारी द्वारा रोजगार सेवकों को सर्वे करने के लिए निर्देशित किया गया है जबकि उक्त कार्य कृषि विभाग का व राजस्व विभाग का है। इसलिए उक्त सर्वे कार्य रोजगार सेवकों से लिया जाना उचित नहीं है। रोजगार सेवक मनरेगा योजना के अन्तर्गत कार्य कर रहे हैं। इसके अलावा त्रिस्...