महाराजगंज, नवम्बर 11 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। डीएम संतोष कुमार शर्मा की उपस्थिति में सदर ब्लाक के ग्राम चौपरिया में क्रॉप कटिंग की गई। डीएम की उपस्थिति में रेंडम विधि से चयनित कृषक भगवती के खेत में सांख्यिकीय विधि से क्रॉप कटिंग की गई। निर्धारित माप के अनुसार 43.3 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में कटाई की गई फसल उत्पाद 21.122 किलोग्राम पाया गया। इस प्रक्रिया में फसल की पैदावार का वैज्ञानिक आंकलन सुनिश्चित किया गया, ताकि जनपद में कृषि उत्पादन और उत्पादकता के सटीक आंकड़े तैयार किए जा सकें। डीएम ने कहा कि क्रॉप कटिंग प्रयोग कृषि आंकलन की एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया है, जिसके माध्यम से जिले की औसत उपज का निर्धारण किया जाता है। इन आंकड़ों के आधार पर कृषि उत्पादन के साथ-साथ प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत फसल क्षति का उचित भुगतान भी किया जाता है।...