चंदौली, नवम्बर 24 -- चंदौली, संवाददाता। मण्डलीय संयुक्त कृषि निदेशक वाराणसी शैलेंद्र कुमार की मौजूदगी में सोमवार को सदर तहसील के भिखारीपुर ग्राम में धान की क्रॉप कटिंग करायी गई। साथ ही धान उत्पादन का आकलन किया गया। जिला कृषि अधिकारी विनोद कुमार यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत खरीफ 2025 मौसम में धान फसल पर क्रापट कटिंग प्रयोग मंडलीय संयुक्त निदेशक वाराणसी की उपस्थित में करायी गई। इस दौरान गाटा संख्या 64 में उपज-21.047 किलो एवं गाटा संख्या 188 में उपज -4.775 किलो पैदावार मिला। इसी तरह 41.36 कुंतल प्रति हेक्टेयर पैदावार का आंकलन किया गया। इसके अलावा उन्होंने नवीन मंडी में स्थित कृषक सेवा केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान किसानों को 50 प्रतिशत अनुदान पर पीओएस मशीन के जरिए बीज का वितरण करने का निर्देश दिया। मौके पर जनपदीय अ...