बोकारो, फरवरी 15 -- क्रान्तिकारी इस्पात मजदूर संघ सम्बद्ध हिन्द मजदूर सभा का 13वां एकदिवसीय द्विवार्षिक महासम्मेलन 16 फरवरी (रविवार) को नगर के सेक्टर 2 कला केंद्र में आयोजित होगा। महासम्मेलन को लेकर मजदूरो मे उत्साह का वातावरण है। बोकारो इस्पात संयंत्र के अंदर और बाहर महासम्मेलन को लेकर चर्चा जोरो पर है। महासम्मेलन की तैयारी को लेकर यूनियन के प्रधान कार्यालय सेक्टर 9 में प्रेस वार्ता में यूनियन के महामंत्री सह-सदस्य एनजेसीएस राजेंद्र सिंह ने कहा कि हर दो वर्ष में यूनियन का महासम्मेलन होता है। उन्होंने कहा कार्यकर्ताओ का उत्साह बता रहा है कि मजदूरो का महासमागम होगा। महासम्मेलन में बोकारो इस्पात संयंत्र के नियमित और ठेका मजदूरो साथ किरिबुरू आयरण ओर माइंस, गुवा ओर माइंस, मेघाहाताबुरू आयरण ओर माइंस, मनोहरपुर ओर माइंस (चिरिया) व बुलानी ओर माइं...