कन्नौज, अप्रैल 30 -- गुरसहायगंज। नगर के दुड़वा बुजुर्ग मार्ग पर स्थित एक क्राकरी गोदाम का ताला तोड़ कर चोर हजारों रुपए का सामान चोरी करके ले गए। घटना की जानकारी पर मोहल्ले में सनसनी फैल गई। नगर के चावल मंडी निवासी अब्दुल मुतलिब ने बताया कि एचएम रोड दुड़वा बुजुर्ग पर उसकी क्राकरी की गोदाम है। जिसमें चोर ताला तोड़ कर लगभग 35 हजार रुपए का सामान चोरी करके ले गए हैं। चोरों द्वारा गोदाम से 100 गत्ते माल ले जाया गया है। दुकान मालिक ने घटना की सूचना पुलिस को दी है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल के बाद चोरों को तलाश करने व कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...