मैनपुरी, जून 29 -- पति की मौत के बाद महिला व उसके तीन बच्चों के आगे भरण-पोषण की समस्या आ गई। महिला कच्चे मकान में पॉलीथिन तानकर रहने लगी। केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ भी उसे नहीं मिला। महिला के हालात देखकर गांव के युवा आगे आए और महिला का पक्का मकान बनाने के लिए मुहिम सोशल मीडिया पर चलाई। क्राउड फंडिंग के जरिए रुपया एकत्रित कर महिला के घर का निर्माण शुरू करवा दिया गया है। ग्राम महोली खेड़ा निवासी यतेंद्र कुमार की लंबी बीमारी के बाद पिछल साल मौत हो गई थी। पति की मौत के बाद पत्नी कल्पना मजदूरी कर अपने तीन नाबालिग बच्चों देव, प्रतिमा व लक्ष्य का भरण-पोषण करने लगी। कच्चे मकान में पॉलीथिन पड़ी होने के कारण बरसात शुरू हुई तो परिवार पर संकट आ गया। प्रधान से लेकर उच्चाधिकारियों ने उसे आवास योजना का लाभ नहीं दिलाया। गांव के युवाओं...