नई दिल्ली, दिसम्बर 2 -- न्यूजीलैंड दौरे पर पहुंची वेस्टइंडीज की टीम ने तीन टेस्ट मैच की सीरीज के पहले मुकाबले में शानदार शुरुआत की है। क्राइस्टचर्च टेस्ट में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। कैरेबियाई गेंदबाजों ने कप्तान के फैसले को सही साबित करते हुए पहले दिन का खेल खत्म होने तक न्यूजीलैंड के 9 बल्लेबाजों को आउट कर दिया। मेजबान टीम की तरफ से केन विलियम्सन और माइकल ब्रेसवेल ही वेस्टइंडीज की कहर बरपाती गेंदबाजी के सामने कुछ प्रतिरोध बताया। पहले दिन का खेल खत्म होने तक न्यूजीलैंड ने 9 विकेट के नुकसान पर 231 रन बना लिए थे। न्यूजीलैंड के बल्लेबाज वेस्टइंडीज के गेंदबाजों के सामने संघर्ष करते नजर आए। मेहमान टीम ने 6 गेंदबाजों को आजमाया और हर किसी ने विकेट लेकर दिखाया। खराब रोशनी की वजह से पहले दिन सिर्फ 70 ओवर का खेल हो पाया...