अहमदाबाद, दिसम्बर 8 -- अहमदाबाद में एक जिला बदर और दुष्कर्म के आरोपी बदमाश ने क्राइम सीन के लिए ले जाने के दौरान ऐसी हरकत की जिसमें उसकी मौत भी हो सकती थी। एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी को क्राइम सीन के लिए ले जाया जा रहा था। इस दौरान बदमाश ने सोचा कि वह क्राइम सीन के चक्कर में उलझे अधिकारी की पिस्टल छीनकर फरार हो सकता है। आरोपी ने अचानक पुलिस इंस्पेक्टर की पिस्टल छीनने की कोशिश की जिसका खामियाजा उसे भुगतना पड़ा। क्राइम ब्रांच के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) अजीत राजियन ने बताया कि घटना अहमदाबाद के दानिलिमडा में दोपहर करीब साढ़े 12 बजे हुई। जब कुख्यात अपराधी मोइनुद्दीन बकरवाल को क्राइम सीन के लिए ले जाया जा रहा था उसी दौरान उसने भागने की कोशिश की। उसने पहले हेड कांस्टेबल भरत सिंह राठौड़ को कांच के टुकड़े से घायल कर दिया और फिर पुलिस इंस्पेक्टर ...