मुजफ्फर नगर, मई 22 -- डांसिंग प्लेटफार्म से मुंबई तक पहुंचे जनपद के आयुष्मान सक्सेना ने अभिनय के क्षेत्र में खुद की प्रतिभा को चमकाने का काम किया है। डांस इंडिया डांस में प्रतिभाग के बाद कई विज्ञापनों व सीरियल में छोटे-छोटे अभिनय के बाद अब आयुष्मान सक्सेना क्राइम वेब सीरिज में दिखाई दिए हैं। गुरूवार को रिलीज हुई नॉक-नॉक कौन है किलर? वेब सीरिज में आुयष्मान सक्सेना को मुख्य भूमिका में रोल प्ले करने का मौका मिला है, जिसमें वह कहानी की मुख्य किरदार तानिया के दोस्तों की मंडली में शामिल होने के साथ विलन का किरदान दिखाते हुए नजर आ रहे हैं। कहानी को क्राइम बेस बनाकर रहस्यमयी बनाया गया है। शहर के ब्रह्मपुरी निवासी ज्योतिषविद् संजय सक्सेना और पूर्व सभासद रानी सक्सैना के 25 वर्षीय पुत्र आयुष्मान सक्सैना फिल्मी दुनिया में अपने कदम बढ़ा रहे हैं। उनके ...