मेरठ, अक्टूबर 14 -- थाना देहली गेट क्षेत्र निवासी हसन बहादुर के खिलाफ फर्जी तरीके से पासपोर्ट नवीनीकरण कराने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। कार्रवाई प्रार्थी असद रजा पुत्र मोहम्मद शाकिर निवासी अब्दुलापुर की तहरीर पर की गई। शिकायत में बताया कि हसन बहादुर पिछले कई वर्षों से आपराधिक गतिविधियों में लिप्त है। उसके खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें एक मामले में उसे तीन वर्ष की सजा भी हो चुकी है। यह मामला वर्तमान में उच्च न्यायालय में अपील पर विचाराधीन है। हसन बहादुर ने अपने विरुद्ध दर्ज मुकदमों की जानकारी छिपाकर और फर्जी पते का इस्तेमाल करते हुए पासपोर्ट का नवीनीकरण कराया था। वह देश छोड़ने की फिराक में था। शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पूर्व में भी बैठी थी जांच पासपोर्ट नवीनीकरण के इस प्रकरण में पूर्व में भी जांच की ...