जमशेदपुर, अप्रैल 30 -- जमशेदपुर, वरीय संवाददाता। एसएसपी किशोर कौशल ने बिष्टूपुर, परसुडीह, पोटका और बहरागोड़ा के थाना प्रभारियों को शो कॉज जारी किया है। इन्हें केस के निपटारे में लम्बा समय लेने और उसे पूरा नहीं करने के चलते उनसे जवाब तलब किया गया है। उन्हें जवाब देने के लिए एक सप्ताह का समय दिया गया है। समाहरणालय स्थित सभागार में आयोजित अपराध गोष्ठी में वरीय पुलिस अधीक्षक, सिटीएसपी, ग्रामीण एसपी के अलावा जिले के सभी डीएसपी, थाना प्रभारी विभागीय प्रमुख मौजूद थे। बैठक में लंबित कांड, वारंट, कुर्की का शीघ्र निष्पादन, पासपोर्ट, चरित्र सत्यापन की स्थिति, फिरार अभियुक्तो के विरूद्ध कार्रवाई, अवैध मादक- पदार्थो की खरीद बिक्री पर छापामारी, चोरी सहित अन्य विषयों को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...