बक्सर, मई 5 -- कई निर्णय अपराध पर नियंत्रण करने के लिए थानाध्यक्षों को दिया निर्देश घटनाओं में प्रशासनिक कार्रवाई व उपलब्धि के बारे में जाना डुमरांव, संवाद सूत्र। अनुमंडल पुलिस मुख्यालय के सभागार में सोमवार को डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी की अध्यक्षता में सभी थानेदारों के साथ क्राइम मीटिंग आयोजित की गई। मीटिंग में अपराध नियंत्रण के लिए डीएसपी ने सभी थानाध्यक्षों और वरीय पुलिस पदाधिकारियों को अपराध में कमी लाने का कड़ा निर्देश दिया। कहा कि अपराध का ग्राफ बढ़ा तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान कई थानेदारों की जमकर क्लास लगाई। डीएसपी ने रात्रि गश्ती तेज करने और कांडों का त्वरित गति से निष्पादन करने का भी निर्देश दिया। उन्होंने सभी थानाध्यक्षों से अपराध नियंत्रण पर विशेष ध्यान देने की बात कही और प्रत्येक थाने में घटित आपराधिक घटनाओं, लूट-पाट, हत्...