छपरा, सितम्बर 7 -- मशरक,एक संवाददाता। डीएसपी कार्यालय मशरक में क्राईम मीटिंग के दौरान डीएसपी अमरनाथ ने थानाध्यक्षों को अपने- अपने थाना क्षेत्रों में विशेष रूप से सतर्कता बरतने का निर्देश दिया। साथ ही लंबित कांडों का त्वरित निष्पादन की बात कही। क्राइम मीटिंग में मशरक अंचल थाना के पुलिस इंस्पेक्टर मनीष कुमार साहा, थानाध्यक्ष मशरक रणजीत कुमार पासवान, थानाध्यक्ष इसुआपुर कमल राम, थानाध्यक्ष पानापुर धीरेन्द्र कुमार, थानाध्यक्ष तरैया धीरज कुमार उपस्थित रहे।मीटिंग में जिन थानों में कांड लंबित थे उनसे डीएसपी ने स्प्ष्ट कारण बताने को कहा कि आखिर कांड लंबित होने के मुख्य कारण क्या हैं। डीएसपी ने निर्देश देते हुए कहा कि कांडों का समय से निष्पादित किये जाने को गंभीरता से लें। तय सीमा में कांड निष्पादन के लक्ष्य को हर हाल में पूरा करेंगे। वहीं समय से क...