मुंगेर, नवम्बर 18 -- मुंगेर, निज संवाददाता। पुलिस लाइन सभागार में सोमवार की शाम मंथली क्राइम मीटिंग हुई। एसपी सैयद इमरान मसूद की अध्यक्षता में सम्पन्न क्राइम मीटिंग में जिला के तीनों अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सभी इंस्पैक्टर और थानाध्यक्ष शामिल हुए। इस दौरान एसपी ने जिला में पिछले दिनों दुर्गापूजा, दीपावली, कालीपूजा एवं विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न होने पर सभी पुलिस पदाधिकारियों के कार्यकुशलता की प्रशंसा करते हुए चुनाव के बाद दुरूस्त पुलिसिंग व्यवस्था को लेकर विशेष निर्देश दिया। सभी थानाध्यक्षों को लगातार वाहन चेकिंग अभियान, बढ़ते ठंड को देखते हुए रात्रि गश्ती तेज करने, फरार वारंटियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। शराब और अवैध आग्नेयास्त्र कारोबार की सूचना संकलित कर छापेमारी करने का निर्देश दिया। इस दौरान एसपी ने पिछले मा...