किशनगंज, मई 15 -- किशनगंज, संवाददाता। सुरक्षा को लेकर एहतियातन सर्तकता बरते हुए सभी थानाध्यक्ष अपने थाना क्षेत्र में सुरक्षा के इंतजाम करेंगे। यह निर्देश मंगलवार की शाम क्राइम मीटिंग के दौरान एसपी सागर कुमार ने सभी थानाध्यक्षों व सर्किल निरीक्षकों को दिया। एसपी श्री कुमार ने थानाध्यक्षों को निर्देश देते हुए कहा कि सुरक्षा के मद्देनजर थानाध्यक्ष अपने अपने थाना क्षेत्रों में सतर्कता बरतेंगे। एसपी ने थानाध्यक्षों को निर्देश देते हुए कहा कि थानाध्यक्ष केस दर्ज करने में कोताही नहीं बरतेंगे। अगर कोई फरियादी प्राथमिकी दर्ज करना चाहता है तो अवश्य ही दर्ज करेंगे। एसपी ने थानाध्यक्षों को अनुसंधान में तीव्रता लाने, वारंट, इस्तहार व कुर्की के तेजी लाने का निर्देश दिया। एसपी ने बारी-बारी से थानाध्यक्षों से कांडों की अद्यतन स्थिति को लेकर चर्चा की। जिन...