जामताड़ा, अक्टूबर 12 -- क्राइम मीटिंग में एसपी ने किया लंबित कांडों की समीक्षा, त्वरित निष्पादन का दिया निर्देश जामताड़ा, प्रतिनिधि। एसपी राजकुमार मेहता ने जिला पुलिस मुख्यालय में शनिवार को मासिक क्राइम मीटिंग की। बैठक में जिला के सभी थाना प्रभारी, प्रभाग निरीक्षक, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नाला एवं जामताड़ा, डीएसपी मुख्यालय सहित सभी शाखा प्रभारी शामिल हुए। जिसमें सितंबर माह में विधि-व्यवस्था, अपराध नियंत्रण, लंबित कांडों का निष्पादन आदि विभिन्न विषयों पर समीक्षा किया। समीक्षोपरान्त आने वाले दीपावली, छठ महापर्व एवं जिला में विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर आवश्यक निर्देश दिया। मौके पर एसपी ने साइबर थाना सहित जिला में पूर्व से लंबित चलें आ रहे काडों का त्वरित रूप से अनुसंधान पूर्ण कर निष्पादन करने का निर्देश दिया। एसपी ने प्रविवेदित कांडों में...