कौशाम्बी, अप्रैल 27 -- एसपी बृजेश श्रीवास्तव ने शनिवार की रात अपने कार्यालय स्थित दुर्गा भाभी सभागार में अपराध समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने भादवि, बीएनएसएस, अधिनियम, महिला संबंधी अपराध, एससी/एसटी एक्ट के तहत पंजीकृत अभियोगों की तीन वर्षीय तुलनात्मक समीक्षा की। गंभीर अपराधों के लंबित प्रकरणों की जानकारी ली। साथ ही केस से संबंधित वांछित अभियुक्तों, जिलाबदर अपराधियों, टॉप-10 अपराधियों एवं पुरस्कार घोषित अपराधियों को अभियान चलाकर गिरफ्तार करने का आदेश दिया। लंबित विवेचनाओं का निस्तारण भी करने के लिए थानेदारों और विवेचकों से कहा। उन्होंने साफ कहा कि आईजीआरएस पर आने वाली शिकायतों का समयबद्ध तरीके से गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए। एसपी ने साफ कहा कि अपराध का ग्रॉफ बढ़ने पर संबंधित थानेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की...