किशनगंज, जनवरी 6 -- ठाकुरगंज। निज संवाददाता सोमवार को एसडीपीओ टू कार्यालय में अपराध नियंत्रण को लेकर क्राइम मीटिंग का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता एसडीपीओ टू मंगलेश कुमार सिंह ने की। इसमें सर्किल इंस्पेक्टर सहित अनुमंडल क्षेत्र के सभी थानाध्यक्ष उपस्थित रहे। बैठक के दौरान एसडीपीओ श्री सिंह ने अधिकारियों को बिहार पुलिस द्वारा बीएनएस (भारतीय न्याय संहिता) के तहत जारी निर्देशों का कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि किसी भी आपराधिक घटना की स्थिति में घटनास्थल की कम से कम तीन फोटोग्राफी अनिवार्य है तथा घटनास्थल को सुरक्षित रखना पुलिस की प्राथमिक जिम्मेदारी है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि पुलिसिया कार्यों में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। एसडीपीओ ने चोरी, छिनतई सहित अन्य आपराधिक घटनाओं पर प्रभावी नि...